किराने की दुकान चलाते हैं नितिन कामत के ससुर, अरबपति दामाद से नहीं लेते हैं कोई मदद
हर बच्चा अपने घर के बड़े बुजुर्गों से कोई न कोई सीख लेते हैं, जिसकी वजह से उन्हें जिंदगी व्यतीत करने में आसानी होती है। ऐसे में कई लोग लाइफ में सफलता हासिल करने के बाद अपने बड़ों को भूल जाते हैं, जिन्हें बिजनेस मैन नितिन कामत से सीख लेने की जरूरत है।
नितिन कामत (Nithin Kamath) जेरोधा (Zeroda) कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ है, जो शेयर मार्केट और मैच्युअल फंड में इंवेस्ट करने वाले लोगों को एक प्लेटफॉर्म देता है। ऐसे में इतनी बड़ी कंपनी के मालिक होने के बावजूद भी नितिन कामत अपने बड़ों के प्रति बेहद उदारता का भाव रखते हैं, जिसे लेकर उन्होंने हाल में एक पोस्ट भी किया है।
ससुर से सीखा है जिंदगी जीने का तरीका
बिजनेस मैन नितिन कामत (Nithin Kamath) ने ट्वीटर पर अपने ससुर शिवाजी पाटिल (Shivaji Patil) के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक दुकान पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। दरअसल नितिन कामत के ससुर शिवाजी पाटिल आर्मी से रिटायर हो चुके हैं और अब कर्नाटक के बेलगाम जिले में एक किराने की दुकान चलाते हैं।
ऐसे में नितिन ने अपने ससुर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि मेरे ससुर इंडियन आर्मी में थे और कारगिल की लड़ाई में उन्होंने अपने हाथों की उंगलियाँ गंवा दी थी, जिसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से रिटायरमेंट ले ली और खुद की दुकान चलाने लगे।
नितिन कामत (Nithin Kamath) का कहना है कि उन्होंने अपने ससुर शिवाजी पाटिल से जिंदगी की अहम सीख ली है, जो 70 साल की उम्र में भी दुकान का सारा सामान खुद स्कूटर पर लेकर आते हैं। वहीं उनकी पत्नी यानी नितिन की सास घर और दुकान संभालने में अपने पति की मदद करती हैं, जिससे उन दोनों का घर खर्च आराम से पूरा हो जाता है।
नितिन कामत (Nithin Kamath) का कहना है कि उनके सास ससुर उनसे या अपना बेटी से किसी प्रकार की मदद नहीं लेते हैं, जिससे उन्होंने जीवन में संतुलित रहने का सीख ली है। नितिन के ससुर शिवाजी जीवन से किसी प्रकार की शिकायत नहीं रखते हैं और हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते हैं, जिसकी वजह से नितिन कामत को अपने ससुर के साथ वक्त गुजारना बेहद पसंद है।
हम आपके विचारों और सुझावों का स्वागत करते हैं। हमारे साथ किसी भी तरह से जुड़े रहने के लिए हमें kurmiworld.com@Gmail.com पर लिखे, या +91 9918555530 पर संपर्क करे।