कौन है भाविना पटेल
हमारे द्वारा लिखे गए इस महत्वपूर्ण लेख में जानने को मिलेगा, कि भाविना पटेल कौन है? इनका जन्म और जन्म स्थान, इनका पारिवारिक संबंध और इनका टोक्यो ओलंपिक में कैरियर इत्यादि.यदि आप भावना पटेल के विषय में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक से प्राप्त करना चाहते हैं,तो कृपया आप हमारे द्वारा लिखे गए इस महत्वपूर्ण लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें.यह एक भारतीय एथलीट्स महिला हैं. इन्होंने बहुत से मैच खेले हैं और जिसमें इन्होंने महारत हासिल की. वर्तमान समय में भाविना पटेल भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. यह टोक्यो टोक्यो ओलंपिक में एक भारतीय प्रेरक व्हील चेयर टेबल टेनिस खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आई हैं.
भाविना पटेल के जीवन परिचय के विषय में.भाविना पटेल का जन्म भारत के गुजरात में स्थित मेहसाणा में हुआ है. इनका जन्म वर्ष 1986 में 6 नवंबर को एक हिंदू धर्म के पटेल जाति के परिवार में हुआ था. वर्तमान समय में अर्थात वर्ष 2021 के द्वारा भावीना पटेल की उम्र लगभग 35 वर्ष है. भाविना पटेल ने अपने जन्म से ही टेबल टेनिस को अपना करियर माना और इस पर अपना फोकस दिया, परंतु उसके साथ-साथ इन्होंने अपनी पढ़ाई में भी काफी ध्यान दिया और इन्होंने टेबल टेनिस के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई में भी महारथ हासिल की.अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने जन्म स्थली मेहसाणा से प्राप्त किया और बाद में इन्होंने किसी विद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त किया। इन्होंने किस विद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की,वर्तमान समय में अविवाहित हैं. इन्होंने अपने करियर को ध्यान में रखते हुए अब तक विवाह नहीं किया.यह लगभग 35 वर्ष की हो चुकी हैं, परंतु उन्होंने अब तक विवाह नहीं किया.
इन्होंने अब तक बहुत से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में व्हील चेयर टेबल टेनिस खेल में बहुत से स्वर्ण पदक एवं रजत पदक हासिल किया. उन्होंने वर्ष 2011 में आयोजित किए गए थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप में व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत भारत की तरफ से रजत पदक जीता और विश्व के दूसरे रैंक पर अपना स्थान बना लिया.इन्होंने वर्ष 2013 में अक्टूबर माह में आयोजित किए गए महिला एकल वर्ग चार में रजत पदक हासिल किया। इसके बाद इन्होंने वर्ष 2017 में चीन में आयोजित किए गए अंतर राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ एशियाई पैरा टेबल टेनिस चैंपियनशिप के अंतर्गत 23 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य कांस्य पदक जीता.इन्होंने इस मैच में कोरियन खिलाड़ी कोंग को 3-0 की लीड देकर बड़ी बहादुरी के साथ हरा दिया और कांस्य पदक को अपने नाम कर लिया.
भाविना पटेल ने इन सभी के बाद वर्ष 2020 में आयोजित किए गए टोक्यो ओलंपिक (जो कि वर्ष 2021 में शुरू हुआ) में अपना दाखिला लिया और भारत की तरफ से पैरा टेबल टेनिस मैच खेलने लगे. इन्होंने इस मैच में इतना रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया कि इन्हीं के द्वारा बनाए गए इनके पिछले सभी रिकॉर्ड इसके आगे कुछ भी ना थे.
टोक्यो ओलंपिक में इनके इस प्रदर्शन को देखकर भारतवर्ष के सभी लोगों की उम्मीदें बहुत ही ज्यादा बढ़ गई हैं और इनसे यह आशंका जताई जा रही है, कि बहुत जल्द ही यह भारत के लिए इसी टोक्यो ओलंपिक मैच के द्वारा दूसरा गोल्ड मेडल आएंगे.हमारे भारतवर्ष के सभी प्रशंसकों की उम्मीद है कि अब लगभग 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 के मध्य भारत के सभी खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी भारत को बहुत से ऐसे पदों से सम्मानित करेंगे,जो भारत के लिए गौरव का विषय बन जाएगा और भारत को संपूर्ण विश्व में चर्चा का विषय बना देगा.
भाविना पटेल ने महिला एकल वर्ग में ब्राजील के ओएस डी ओलिवइरा के खिलाफ टेबल टेनिस का मैच खेला और इन्हें हराकर इस मैच में जीत हासिल की और वर्तमान समय में भाविना पटेल ने अपनी जगह फाइनल में बना ली है और इन्होंने क्वार्टर फाइनल में अपने अपोनेंट को 3-0 की लीड देकर हरा दिया.इन्होंने ब्राजील की इस खिलाड़ी को 16 राउंड में 12-10, 13-11 और 11-06 की लीड से हराया और क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बनाया है.
वाई. झोई और भारत के महिला पैरा ओलंपिक खिलाड़ी के बीच यह खेल शुरू हो गया.इस खेल में चाइना के खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को काफी ज्यादा टक्कर दिया.इन दोनों के बीच हुए पहले मैच में चाइना की खिलाड़ी ने 11-7 की लीड देकर भाविना पटेल को हरा दिया, इसके बाद दूसरे गेम में भारतीय खिलाड़ी ने अपनी वापसी के साथ 11-7 के दौरान जीत हासिल की और मैच में बराबरी का तख्ता पलट कर दिया.
इसके बाद इन दोनों के मध्य तीसरा मैच हुआ और इस मैच में चीनी खिलाड़ी ने पुनः अपनी वापसी दिखाई और 11-9 की लीड देकर पुनः भारतीय खिलाड़ी को हरा दिया इसके बाद इन खिलाड़ियों के मध्य निर्णायक मैच खेला गया और इस मैच में दोनों के बीच बराबर का सामना रहा.अतः इसके बाद पुनः इन दोनों के बीच निर्णायक फैसला कराया गया,जिसके माध्यम से भाविना ने इन्हें जोरदार खेल प्रदर्शन के साथ हरा दिया.
जैसा कि हम सभी जानते हैं, आज अर्थात 29 अगस्त 2021 को भाविना पटेल का फाइनल मैच था और हम सभी लोग यह भी जानते हैं, कि भावना पटेल का फाइनल राउंड मैच यिंग के साथ होने वाला था. इन्होंने इस मैच में वाई. झोई के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन दिया, परंतु चाइना की यह खिलाड़ी भी कम नहीं थी, इन्होंने खुद को हारने नहीं दिया और इस मैच में स्वर्ण पदक हासिल की.
इसके बाद भावना पटेल फाइनल राउंड के लिए तैयार हुई और इन्होंने फाइनल राउंड में इनका मुकाबला फिर से चाइना की खिलाड़ी यिंग से हुआ.चाइना की यह खिलाड़ी भी कुछ कम नहीं थी, चाइना की इस खिलाड़ी ने इन्हें बराबर की मात देते हुए फाइनल राउंड में हरा दिया.हालांकि भारतीय खिलाड़ी के पास इस मैच में गोल्ड मेडल जीतने का मौका था, परंतु चाइना की इस खिलाड़ी ने इन्हें सीधे गेम में अपनी कलाबाजी दिखाते हुए मात दे दी और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया अतः इसी के बाद भारत की इस महिला खिलाड़ी को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.