Tokyo Paralympics: भाविना पटेल ने रचा इतिहास, पैरा टेबल टेनिस में देश के लिए जीता सिल्वर मेडल
टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने रजत पदक जीता। वह फाइनल में चीन की झोउ यिंग से हार गईं। रजत पदक जीतने पर भाविना पटेल से प्रधानमंत्री मोदी ने बात कर उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर भी बधाई दी। उन्होंने कहा, "भाविना पटेल ने इतिहास रचा। वे रजत पदक लेकर आईं हैं। उसके लिए बधाई। उनका जीवन प्रेरित करने वाला है और अधिक युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेगा।"
परिवार वाले कर रहे भव्य स्वागत की तैयारी
मेहसाणा गुजरात से उनके पिता हसमुखभाई पटेल ने बताया, "उसने देश का नाम रोशन किया। वह गोल्ड मेडल नहीं लेकर आईं लेकिन हम रजत पदक से भी खुश है। वापस आने पर हम उसका भव्य स्वागत करेंगे।"
भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष ने कही ये बात
भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष ने कहा कि भाविना पटेल के रजत पदक ने इतिहास रच दिया है और वो भी राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन। मेरे लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी कि एक महिला ख़िलाड़ी ने मेडल का खाता खोला है और वह महिला खिलाड़ी भी ऐसी, जो व्हील चेयर का इस्तेमाल करती है।
भाविना ने अपने कोच को किया धन्यवाद
भारतीय पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने देश के लिए सिल्वर जीतने के बाद कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि पैरालंपिक में पहली बार पैरा टेबल टेनिस में पहली बार भारतीय महिला ने पदक जीतकर इतिहास रचा। मैं कोच को धन्यवाद देती हूं। मेरे रिश्तेदारों ने बहुत प्रेरित किया। मेरे जितने भी चाहने वाले है उन्हें और सभी देशवासियों को यह मेडल समर्पित करना चाहती हूं। उनके सहयोग से मैं यहां नहीं पहुंच सकती थी।