कभी खाने के लिए दो वक्त की रोटी नही थी, फिर भाई बहन की डांस ने किया कमाल: यूट्यूब से कमा रहे लाखों रुपये
हर इंसान की ज़िन्दगी में कुछ न कुछ कमियां जरूर होती है। कोई अमीर होता है, तो कोई बहुत ज्यादा गरीब लेकिन असल मायने में अमीर वही है, जो अपनी मेहनत के बदौलत सफलता की ऊंचाई पर चढ़ने के लिए विषम परिस्थितियों का सामना करते हैं।
आज के इस लेख में आप ऐसे भाई-बहन से रूबरू होंगे, जिनका परिवार कभी कर्ज में डूबा हुआ था लेकिन उन दोनों भाई बहन ने अपनी सफलता की सीढ़ी के लिए नृत्य को चुना और आज वे डांस करके लाखों पैसे कमा रहे हैं।
सनातन महतो (Sanatan Mahto) और सावित्री (Savitri) की जोड़ी
आजकल सोशल मीडिया लोगों के मनोरंजन, समाचार की जानकारी या कमाई का जरिया बन गया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर किसी को कैमरे के सामने आकर खुलकर अपने कला का प्रदर्शन करने में दिक्कतें आती हैं। सनातन महतो (Sanatan Mahto) और सावित्री (Savitri) दोनों भाई बहन के ज़िन्दगी में भले ही गरीबी के कारण लाख मुश्किलें थी लेकिन उन्होंने कैमरा के सामने अपने डांस और प्यारी सी स्माइल से सभी को अपनी तरफ आर्कषित कर लिया।
धनबाद से ताल्लुक रखने वाले भाई-बहन
हम सभी ने इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर सनातन महतो (Sanatan Mahto) एवं उनकी बहन सावित्री (Savitri) का डांस देखा है। ये धनबाद जिले के एक छोटे से ग्राम निपनियां से ताल्लुक रखते हैं लेकिन आज अपनी कला का प्रदर्शन कर लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं।
कर्ज से था हाल बेहाल
बात अगर कुछ वर्ष पूर्व की हो तो इनका परिवार कर्ज में डूबा हुआ था लेकिन इन भाई बहन ने लोगों को अपने डांस से इस कदर दीवाना बनाया कि इनकी पूरी जिंदगी ही बदल गई। आज सावित्री के यूट्यूब चैनल पर मिलियन सब्सक्राइबर्स है और उनकी जिंदगी बहुत मजे से गुजर रही है। कभी कर्ज में डूबा हुआ परिवार आज खुशी-खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहा है।
लोगों ने बहुत कुछ कहा
सनातन ने अपनी शुरुआती शिक्षा प्रारंभ करने के बाद ग्रेजुएशन किया। इसके उपरांत नौकरी की तलाश में लग गए लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिली। उनके पिता का नाम दुखन महतो है। वे खेती कर आजीविका चलाया करते थे। तब भाई बहन ने यह निश्चय किया कि वे सोशल मीडिया पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने डांस वीडियोस अपलोड करने शुरू कर दिए। लोगों ने उन्हें बहुत कुछ कहा और सुनाया, लेकिन उन्होंने लोगों की बातों को इग्नोर करते हुए अपने सपने को पूरा करने में लगे रहे।